दिल्ली में CM आतिशी ने कहा- ‘मेरे बुजुर्ग पिता को गालियां देकर वोट मांग रहे’, बीजेपी नेता बिधूड़ी के बयान पर भावुक पलटवार   

0
12

नई दिल्ली: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर दिल्ली की CM आतिशी ने भावुक पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता एक शिक्षक हैं. वो इतने बीमार रहते हैं कि चल नहीं पाते. चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे कि एक बुजुर्ग को गाली देने पर उतर आयेंगे. उन्होंने कहा, ”रमेश बिधूड़ी जी खुद दक्षिण दिल्ली से दस बार सांसद रहे. वो बताएं कालकाजी के लोगों को कि उन्होंने इस इलाके के लिए क्या किया. वो ये दिखाए न कि उनके दस साल का काम था वो मेरे पांच साल के विधायक के काम से बहुत बेहतर था. उसके आधार पर वोट मांगें.”

वो मेरे बुजुर्ग पिताजी को गालियां देकर वोट मांग रहे, यह कहते हुए आतिशी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला।दिल्ली की सीएम ने आगे कहा, ”रमेश बिधूड़ी कहें कि आतिशी ने अगर एक सड़क बनवाई तो मैंने दस सड़कें बनवाई. आतिशी ने अगर 100 सीसीटीवी कैमरे लगवाए तो मैंने 1000 सीसीटीवी कैमरे लगवाए. आतिशी ने अगर हजार लाइट लगवाईं तो मैंने पांच हजार लाइट लगवाईं. वो मेरे बुजुर्ग पिताजी को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं. ये बहुत दुख की बात है.”