Armaan-Aashna Wedding Pic: गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ संग शादी के बंधन में बंधे सिंगर अरमान मलिक, सामने आई कपल की वेडिंग तस्वीरें…

0
60

Armaan-Aashna Wedding Pic: सिंगर अरमान मलिक फाइनली शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ संग क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में सात फेरे लिए हैं. अरमान ने अपनी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ संग शादी की तस्वीरें शेयर कर अपनी दुल्हन पर खूब प्यार लुटाया है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में ‘तू ही मेरा घर लिखा है. ‘ अपनी शादी में अरमान पिंक कलर की शेरवानी में जंच रहे थे. उन्होंने मैचिंग की पगड़ी पहनी थी. वहीं अरमान की दुल्हन आशना ने ऑरेंज कलर का लहंगा पहना था जिस पर उन्होंने पिंक कलर का दुपट्टा पेयर किया था. आशना दुल्हन के लिबास में बला की खूबसूरत लग रही थीं. इस तस्वीर में कपल एक दूसरे के गले में वरमाला डालकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

इस तस्वीर में दुलहन कोई रस्म निभाते हुए नजर आ रहेहैं. तस्वीर में दुल्हन आशना अपने कलीरे फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. इस तस्वीर मे दुल्हन आशना अपने दूल्हे अरमान के लिए कुछ पढ़ती हुई नजर आ रही हैं. वहीं अरमान मलिक हंसते दिख रहे हैं. अरमान और आशना श्रॉफ की शादी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रही हैं. फैंस और तमाम सेलेब्स न्यूली मैरिड कपल को जमकर बधाई दे रहे हैं।