शादी के 6 महीने बाद ही सोनाक्षी सिन्हा हुईं जहीर इकबाल से तंग! पति को बताया ‘वेरी इरिटेटिंग’

0
48

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के 6 महीने हो गए हैं. इस इंटरफेथ मैरिज ने साल 2024 में खूब सुर्खियां लूटी. इन दिनों कपल ऑस्ट्रेलिया में है और वेकेशन मना रहा है. लेकिन दोनों के बीच कुछ ऐसा हो गया, जिसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली ने अपने ही पति को ‘वेरी इरिटेटिंग’ बता दिया और जहीर ने भी मदद की गुहार लगा डाली.

‘ककुड़ा’ स्टार सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के बीच अक्सर खट्टी-मीठी नोक झोक देखने को मिलती रहती है. सोनाक्षी कई इंटरव्यूज में इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि उन दोनों में जहीर ज्यादा रोमांटिक हैं. हाल ही में उन्होंने पति जहीर इकबाल की हरकतों से परेशान होने की बात साझा की.

सोनाक्षी ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया था, इस पोस्ट में जहीर उन्हें लंबे कैमरा शॉट्स के प्रति उनके प्यार के लिए चिढ़ा रहे थे. बस इसी वीडियो को पोस्ट करते हुए ‘असली सोना’ ने मजाक में उन्हें वीवीआईपी बता डाला और साथ में लिखा- बहुत बहुत परेशान करने वाले व्यक्ति (वेरी वेरी इरिटेटिंग पर्सन).

सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शिरकत की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज में टीम इंडिया के लिए चीयर करते हुए अपनी तस्वीरें साझा कीं. एक वीडियो में उनके पति जहीर इकबाल को ब्रेक के दौरान बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए भी दिखाया गया.

सोनाक्षी और जहीर, जिन्होंने 23 जून को मुंबई में शादी की, सात साल तक डेटिंग करने के बाद शादी के बंधन में बंधे. दोनों की पहली मुलाकात सलमान खान द्वारा आयोजित एक पार्टी में हुई थी. दिलचस्प बात यह है कि दोनों ने सलमान की मेंटरशिप में बॉलीवुड में कदम रखा. वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी अपने पति के साथ ‘तू है मेरी किरण’ में स्क्रीन साझा करने के लिए तैयार हैं. इस जोड़ी ने पहले ‘डबल एक्सएल’ फिल्म में हुमा कुरैशी के साथ और एक म्यूजिक वीडियो ‘ब्लॉकबस्टर’ में साथ काम किया है.

सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान के साथ ब्लॉकबस्टर हिट ‘दबंग’ में डेब्यू किया, जबकि जहीर इकबाल ने सलमान के प्रोडक्शन ‘नोटबुक’ से बॉलीवुड में कदम रखा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने सात साल तक डेटिंग की और फिर 23 जून को मुंबई में शादी की. कपल शादी से पहले एक साल तक साथ भी रहे. उनकी शादी के बाद एक भव्य रिसेप्शन हुआ, जिसमें सलमान खान, संजय लीला भंसाली, काजोल, तब्बू और यो यो हनी सिंह जैसे टॉप बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे.