नई दिल्ली: Winter: नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी तादात में सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे है। उधर हिमालय पर्वत पर बर्फ की सफ़ेद चादर बिछ गई है। उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर के ऊपरी हिस्सों में बर्फ़-बारी होने से समूचे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जबरदस्त ठंड शुरू हो गई है। कई इलाकों में शुक्रवार को इस सर्दी की पहली झमाझम बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में पहाड़ों पर बर्फबारी का नजारा देखने के लिए ठिठुरन के बावजूद बड़ी तादात में सैलानी पहुंचे है। अटल टनल में हज़ारों वाहनों की आवाजाही जारी है।
दिल्ली में बारिश के कारण दिन में ही अंधेरा छाया रहा। ज्यादातर हिस्सों में दृश्यता कम आंकी गई है। हालांकि उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ा। बारिश व ठंड के चलते गाजियाबाद में स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाओं की 3 दिन के लिए छुट्टी कर दी गई है। मौसम विभाग ने शनिवार को भी उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ इलाकों में शीतलहर भी चलेगी।
दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट के बीच शुक्रवार तड़के बारिश शुरू हुई, जो शाम तक रुक-रुक कर होती रही। मौसम विभाग ने बताया कि मौसम के मिजाज में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ है। इसके प्रभाव से ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ ही उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश हुई और चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई।
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 27 साल बाद दिसंबर में एक दिन में सबसे अधिक 42.8 मिमी बारिश हुई। इससे पहले 1997 में दिसंबर में एक दिन में 71.8 मिमी बारिश हुई थी। वहीं, दिन का तापमान भी 9.5 डिग्री गिरकर 14.6 डिग्री पर आ गया, जो दिसंबर में पांच वर्षों में सबसे कम अधिकतम तापमान है। मौसम के बदले मिजाज के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण में कमी आई है।
इसको देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए लागू ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तीसरे चरण (ग्रेप 3) की सख्त पाबंदियों को हटा लिया गया है, लेकिन ग्रेप 1 और 2 की पाबंदियां लागू रहेंगी। दिल्ली में शुक्रवार शाम 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 324 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 28 दिसंबर को गुजरात, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश , विदर्भ, महाराष्ट्र, में भी गरज-बरस के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है। इसके अलावा, कुछ इलाकों में बिजली गिरने और 30-5 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 29 से 31 दिसंबर तक शीतलहर चलने की संभावना है।
राज्य के लाहौल स्पीति-चांबा समेत छह जिलों में शनिवार को बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 28 दिसंबर को उत्तराखंड व हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में दिन में भारी ठंड पड़ने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में वाहन फिसलकर खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। बर्फबारी के चलते सात उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। कश्मीर विश्वविद्यालय की शनिवार को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।