सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. सलमान ने अपने परिवार और खास दोस्तों के साथ अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की शुरुआत की. खान फैमली में सलमान के बर्थडे को लेकर जो सबसे ज्यादा एक्साइटेड रहती हैं, वो कोई और नहीं बल्कि भाईजान की लाडली बहन अर्पिता खान शर्मा हैं. अर्पिता अपने भाई के बेहद क्लोज हैं और उनके बर्थडे को हर साल शानदार बनाने की पूरी कोशिश करती हुई नजर आती हैं. इस बार अर्पिता ने सलमान के बर्थडे की पार्टी अपने रेस्टोरेंट में रखी. लेकिन अर्पिता का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो पार्टी छोड़कर रेस्टोरेंट से बाहर नजर आ रही हैं और उन्हें देखकर लग रहा है कि वो गुस्से में भी हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर अर्पिता खान शर्मा का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अर्पिता पैपराजी से बात करती हुई नजर आ रही हैं. अर्पिता सभी कैमरामैन से बार-बार एक ही बात कहती हुई नजर आ रही हैं कि कैमरा बंद कर दो प्लजी…कैमरा बंद कर दो. अर्पिता का ये कंसर्न अपने भाई सलमान की सिक्योरिटी को लेकर भी है. हालांकि पैपराजी तो बस सलमान के जन्मदिन में शामिल हुए लोगों कैप्चर करने का काम कर रहे थे.
अर्पिता खान ने अपने भाई के बर्थडे के जश्न के सारे इंतजाम अपने रेस्टोरेंट में किए थे. यहां केवल खास लोगों को ही इनवाइट किया गया था. सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखते हुए ज्यादा शोर-शराबा न हो इस बात पर भी जोर दिया गया. अर्पिता ने हाल ही में अपना रेस्टोरेंट ओपन किया है. 27 दिसंबर को सिर्फ सलमान खान ही नहीं बल्कि उनकी भांजी आयत का भी जन्मदिन होता है. ऐसे में सलमान और आयत दोनों ही साथ में केक काटते हैं.
आयत के पैदा होने पर सलमान खान ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि अब से 27 दिसंबर को मेरा नहीं बल्कि आयत का जन्मदिन मनाया जाएगा. हाल ही में खबर आई थी कि सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के मंच पर उनके परिवार के लोगों को इनवाइट किया जाएगा. लेकिन भाईजान की सिक्योरिटी के चलते ये प्लान कैंसिल कर दिया गया. हालांकि सलमान ने शो की टीम के साथ केक काटा और सेलिब्रेट किया.