पटना । पटना में पत्रकार नगर थाना इलाके के चित्रगुप्त नगर में दिन-दहाड़े पटना नगर निगम के पूर्व वार्ड पार्षद नागेश्वर राय की गोली मारकर हत्या कर दी । घटना उस वक्त हुई जब नागेश्वर सैलून से दाढ़ी बनवाकर घर लौटे थे । घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए | स्थानीय लोग नागेश्वर राय को नजदीकी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । उधर यह पूरी वारदात सीसीटवी कैमरे में कैद हो गई | पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है |
जानकारी के अनुसार रविवार करीब 11 वार्ड संख्या 72 के पूर्व पार्षद नागेश्वर राय निकटवर्ती सैलून से दाढ़ी बनवाकर घर लौटे थे । वे घर के बाहर दरवाजे तक ही पहुंचे थे कि पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी । वारदात के बाद राजधानी में दहशत का माहैल है । वारदात से कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं । घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तस्वीर सामने आ गई है । सीसी कैमरे से पीछे की ओर से दिख रहे अपराधी वारदात को अंजाम देकर भागते हुए दिख रहे हैं । बाइक पर दो लोग बैठे हैं । चालक हेलमेट लगाए हुए है । जबकि, एक युवक पीछे बैठा है ।
