Budh Gochar: 2025 की शुरुआत में बुध की बदलेगी चाल, 4 राशि वालों के लिए बेहद खास, जॉब-बिजनेस में होगी खूब तरक्की

0
49

Budh Gochar: ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, साल 2025 की शुरुआत बेहद खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि नए साल की शुरुआत बुधवार से शुरू हो रही है. इसके साथ ही साथ ही साल की शुरुआत में यानी 4 जनवरी को बुध देव वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को विशेष महत्व दिया गया है. यह सभी शुभ ग्रहों में से एक है और तर्क, बुद्धि, संवाद, गणित, चतुराई, मित्रता का कारक भी है. इसके अलावा बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. कुंडली में बुध की स्थिति अच्छी होने पर व्यक्ति को शुभ फल प्राप्त होता है. बुध के गोचर से राशिचक्र की सभी राशियों प्रभावित होंगी, लेकिन कुछ राशियों को इसका विशेष लाभ होगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि बुध का गोचर किन राशियों के जीवन में नया सवेरा लाएगा.

मेष राशि
साल 2025 की शुरुआत में होने वाला बुध का गोचर मेष राशि वालों के लिए खास है. बुध के गोचर से जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा. नौकरीपेशा लोगों का स्थान परिवर्तन हो सकता है. नए साल में आमदनी में जमकर वृद्धि होगी. कार्यस्थल पर अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा. शिक्षा के जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को बुध का यह गोचर सकारात्मक परिणाम देने वाला है. बुध के इस गोचर की अवधि में घर-परिवार में सुख के साधनों का विस्तार होगा. कारोबार में आर्थिक उन्नति के प्रबल योग हैं. नौकरी में प्रमोशन का योग बन सकता है. अधिकारियों की कृपा प्राप्त होगी. धन की स्थिति में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा. परिवार में माता-पिता का सहयोग मिलेगा. लाभ में वृद्धि होगी. वाणी में मधुरता बनी रहेगी.

सिंह राशि
नए साल की शुरुआत में होने वाला बुध का गोचर सिंह राशि के लिए शुभ है. परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा. कारोबार में धन की स्थिति अच्छी होगी. घर-परिवार में धार्मिक कार्य संपन्न हो सकते हैं. कारोबार में विस्तार होगा. निवेश से अच्छा धन लाभ हो सकता है. लाभ के कई अन्य अवसर भी प्राप्त होंगे. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा.

धनु राशि
बुध का राशि परिवर्तन धनु राशि वालों के लिए लाभदायक माना जा रहा है. बुध के इस गोचर से व्यापार में विस्तार को लेकर बनाई गई योजना साकार होगी. परिवार में भाई का साथ मिलेगा. घर-परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे. गोचर की अवधि में कोई बड़ा उपहार मिल सकता है. सरकारी नौकरी करने वालों को प्रमोशन का लाभ मिल सकता है. आयात-निर्यात के कारोबार से लाभ होगा. भवन और वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है. नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर अफसर का सहयोग मिलेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. न्यूज़ टुडे इसकी पुष्टि नहीं करता है.)