अहमदाबाद एयरपोर्ट पर करोड़ों का सोना जब्त, छिपाने के लिए लगाई ऐसी जुगाड़, देखकर अधिकारी भी रह गए दंग

0
78

नई दिल्ली। गुजरात के सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट पर करीब 3 किलो सोना जब्त किया गया है। इस सोने को फ्लाइट के जरिए बैंकॉक से अहमदाबाद लाया गया था। सोने की कीमत 2.35 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। सोने की तस्करी के लिए जो तरीका इस्तेमाल किया गया था, उसे देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। इस सोने को एक एयर कंप्रेसर के पिस्टन में छिपा दिया गया था।

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मिली टिप के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे कस्टम एक्ट 1962 के तहत केस दर्ज किया गया है। दरअसल अहमदाबाद और सूरत एयरपोर्ट से कई देशों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट उपलब्ध है। ऐसे में यहां बड़े स्तर पर तस्करी का प्रयास किया जाता है।