CG Weather News: छत्तीसगढ़ में शिमला-मनाली और कश्मीर जैसी फिज़ा, प्रकृति की निखरी छठा, कई इलाकों में बारिश और बदली के आसार…. 

0
44

रायपुर. CG Weather News: छत्तीसगढ़ में शिमला-मनाली और कश्मीर जैसी फिज़ा नजर आने लगी है। प्रदेश में मामूली ठंड और कई इलाकों में शीत लहर से अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग ने आज कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. उसके मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते दो दिनों के बाद कुछ इलाकों बारिश होगी और फिर ठंड बढ़ेगी. आज बस्तर संभाग के कोंडागांव, कांकेर और नारायणपुर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। 

रायपुर शहर आज आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 दिसंबर को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में बारिश की आशंका जताई गई है. प्रदेश में 28 दिसंबर के बाद से तेज ठंड बढ़ेगी. वहीं सबसे ठंडा सूरजपुर रहा, यहां 10.7 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया तो सबसे ज्यादा तापमान कांकेर में 28.9 डिग्री दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य क्षेत्र में सुबह का सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र आज, 24 दिसंबर को 0830 बजे उसी क्षेत्र में बना हुआ है. हालाँकि, संबंधित चक्रवाती परिसंचरण अब औसत समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊँचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है. अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे उसी क्षेत्र में कम दबाव वाले क्षेत्र में कमज़ोर होने की संभावना है.

रायपुर एयरपोर्ट में कोहरे से कोलकाता सहित तीन फ्लाइटें प्रभावित हुई है। जानकारी के मुताबिक रायपुर सहित देशभर के कई एयरपोर्ट में कोहरा छाए रहने से फ्लाइटों की उड़ान प्रभावित हुई है। इसमें कोलकाता, हैदराबाद, इलाहाबाद, भोपाल, दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट शामिल है। सुबह से लेकर रात की उक्त फ्लाइट अपने निर्धारित समय से 1-3 घंटे विलंब से संचालित हुई। रायपुर में भी आवाजाही करने वाली आधा दर्जन से ज्यादा फ्लाइट पर मौसम की मार पड़ी है।

ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि मौसम की खराबी के कारण अधिकांश फ्लाइटों पर असर पड़ा है। इसके कारण पूरे देशभर की फ्लाइटों का शेड्यूल प्रभावित हुआ है। बड़े शहरों के एयरपोर्ट में फ्लाइटों के लैंडिंग में परेशानी होने से इसका असर घरेलू उड़ानों पर असर पड़ा है।

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों रायपुर एयरपोर्ट में विजिबिलिटी नहीं होने के कारण आधा दर्जन से ज्यादा फ्लाइटों को नागपुर, रांची और भुवनेश्वर डायवर्ट किया गया था। ऐसे ही आसार फिर बन गए है।

नए वर्ष और क्रिसमस को देखते हुए बड़ी तादात में सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे है। हालांकि जो सफर पर नहीं निकल पाए है, उन्हें प्रकृति ने घर बैठे पहाड़ों जैसी ठंडक का एहसास करा दिया है। 

प्रदेश का तिब्बत कहे जाने वाले मैनपाट और चिल्फी घाटी में जबरदस्त ठंड से कश्मीर जैसा नजारा दिखाई दे रहा है। कवर्धा की चिल्फी के रेंगाखार में सुबह-सुबह ओस की बूंदे बर्फ में तब्दील हो रही है।

इधर अंबिकापुर के मैनपाट में हाथियों के जमावड़े के बीच प्रकृति का नजारा तिब्बत जैसा दिखाई देने लगा है। यहाँ बसे शरणार्थियों ने अपनी कला और संस्कृति से छत्तीसगढ़ में तिब्बत की बसाहट कर दी है। नए वर्ष की खुशियां मनाने के लिए रोजाना यहाँ सैलानियों का तांता लग रहा है।