Pushpa-2 Stampede Case: हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को हुई भगदड़ के का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. 14 सेकंड के इस वीडियो में कोई साउंड नहीं है, लेकिन इसमें भीड़ गेट पर धक्का-मुक्की करते हुए जबरन घुसने का प्रयास करती दिख रही है. फुटेज में मेटल गेट्स टूटे हुए नजर आ रहे हैं और जमीन पर प्लास्टिक की बोतलें और कागज के टुकड़े फैले हुए हैं.
जानकारी के अनुसार यह वीडियो रात करीब 9:15 बजे का बताया जा रहा है, जो अल्लू अर्जुन के थिएटर में पहुंचने से 15 मिनट पहले का है. फुटेज में दिख रहा है कि सुरक्षाकर्मी भीड़ को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लोग जबरन धक्का-मुक्की करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. बता दें कि कुछ देर बात जब अल्लू अर्जुन वहां पहुंचे तो भगदड़ मच गई और इसमें रेवती नाम की एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका 8 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ. वह अब भी कोमा में है.
Karauli Road Accident: राजस्थान के करौली में बस और कार के बीच टक्कर, 5 की मौत, कई घायल
इस घटना के बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को 9 दिन बाद यानी 13 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया था. निचली अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, लेकिन कुछ घंटों बाद तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी. कोर्ट ने अभिनेता के मौलिक अधिकारों का हवाला देते हुए जमानत दी. हालांकि कोर्ट का आदेश देर से आने की वजह से एक्टर को रात भर जेल में ही रहना पड़ा.
वहीं, मंगलवार (24 दिसंबर 2024) को अल्लू अर्जुन को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया. उनसे करीब चार घंटे तक पूछताछ हुई. पुलिस ने उनसे सवाल किया कि क्या उन्हें ये जानकारी थी कि पुलिस ने उनकी फिल्म प्रीमियर में शामिल होने की अनुमति नहीं दी थी. साथ ही उनसे ये भी पूछा गया कि इस घटना के बाद उन्हें महिला की मौत के बारे में जानकारी कब मिली.