बिलासपुर के गौरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लखनवाही में तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई | हादसे से पूरे गांव में शोक का माहौल है | गौरेला थाना पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है | मृतक मासूम बच्चियों में 7 वर्षीय अंजलि राठौर और खुशी धुर्वे शामिल है | मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ही बच्चियां शनिवार को स्कूल से आने के बाद घर से खेलने निकली | लेकिन रात तक घर वापस नहीं लौटी | इसके बाद बच्चियों के परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की | आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई |
आस-पड़ोस में बच्चियों को पता नहीं चलने पर जब परिजन पास में स्थित तालाब के पास पहुंचे तो , उनके पैरों तले जमीन खिसक गई | दरअसल दोनों मासूमों का शव तालाब में तैरता दिखाई पड़ा | जिसके बाद तत्काल उन्हें पानी से बाहर निकालकरअस्पताल ले जाया गया | जहां जांच के बाद डॉक्टर ने बच्चियों को मृत घोषित कर दिया | ग्रामीणों का कहना है, शायद बच्चियां स्कूल से आने के बाद खेलने या शौच के लिए गई होंगी, एक बच्ची का पैर फिसला जिससे वह डूबने लगी, वहीं दूसरी बच्ची ने उसे बचाने की कोशिश की, परंतु बचा नहीं सकी और खुद भी डूब गई होगी।
