चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में मंगलवार (24 दिसंबर) को जमकर हंगामा हुआ और मामला इतना बढ़ा कि पार्षदों ने हाथापाई भी की. चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक के दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर के विषय पर कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों के बीच हाथापाई हुई. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने अंबेडकर पर बयान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर उनके इस्तीफे की मांग की. वहीं बीजेपी के पार्षदों ने कांग्रेस पर पंडित जवाहर लाल नेहरू के समय में डॉ. भीमराव अंबेडकर को नीचा दिखाने का आरोप लगाया.
कांग्रेस-आप के पार्षद नॉमिनेटेड पार्षद अनिल मसीह को वोट चोर कह रहे थे. मामला गर्माता गया और फिर हाथापाई तक हुई. इसी दौरान अनिल मसीह ने वेल में आकर कहा कि राहुल गांधी भी जमानत पर हैं. बता दें कि इसी साल जनवरी में चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मनोज सोनकर ने जीत दर्ज की थी. इस दौरान पीठासीन अधिकारी रहे अनिल मसीह विपक्ष के निशाने पर आ गए, उनके ऊपर आरोप लगा कि उन्होंने 8 मतपत्रों से छेड़छाड़ की और वोटों को अवैध घोषित कर दिया.
छत्तीसगढ़ के चिंतलानार इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 कोबरा जवान घायल…