दिल्ली | सबिना पार्क में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज बैटिंग लाइन अप की धज्जियां उड़ा दीं | बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली हैट्रिक ली ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं | उनसे पहले हरभजन सिंह और इरफान पठान टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ले चुके हैं | मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी के 416 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने पूरी तरह बुमराह के आगे घुटने टेक दिए | यॉर्कर किंग ने पांचवी बार 5 विकेट लिए | 12.5 ओवर में ही वेस्टइंडीज का स्कोर 22/5 हो गया था | जैसे ही बुमराह ने छठे ओवर में ओपनर क्रैग ब्रैथवेट को 10 रन के स्कोर पर आउट किया, वह सबसे तेज (5.5 ओवर) 5 विकेट लेने वाले पेसर बन गए | इससे पहले बुमराह ने चौथे ही ओवर में डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स और रोस्टन चेस को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की थी | इससे पहले के ओवर में उन्होंने जॉन कैंपबेल को पवेलियन भेजा था | दिन का खेल खत्म होने तक बुमराह ने 9.1 ओवर फेंके, जिसमें कुल 16 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए | इसमें 3 मेडन ओवर भी शामिल हैं | मैच में वेस्टइंडीज के 7 विकेट 87 रन पर गिर चुके हैं |
पहली पारी में भारतीय टीम ने 416 रनों का स्कोर खड़ा किया | हनुमा विहारी ने सबसे ज्यादा नाबाद 111 रनों की पारी खेली | यह उनका पहला टेस्ट शतक भी है | ईशांत शर्मा और विहारी ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 112 रनों की पार्टनरशिप की | ईशांत ने पहली टेस्ट फिफ्टी भी लगाई | शर्मा ने 80 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 57 रन बनाए | वहीं विहारी ने 225 गेंदें खेलकर 111 रन ठोके और 16 चौके भी लगाए | दोनों के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 76 और मयंक अग्रवाल ने 55 रनों की पारी खेली | यह दोनों पहले ही दिन आउट हो गए थे | विंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने पांच विकेट लिए | रखीम कोर्नवॉल ने तीन विकेट अपने नाम किए | केमार रोच और क्रैग ब्रैथवेट ने एक-एक विकेट लिए |

