राजधानी रायपुर में 100 करोड़ की जमीन के लिए फर्जीवाड़ा, कब्जा जमाने के लिए मालिक को मरा बताकर फर्जी डेथ सर्टिफिकेट और वसीयतनामा बनवाया, दो गिरफ्तार

0
101

रायपुर: रायपुर में 100 करोड़ की जमीन पर कब्जा करने के लिए फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। दरअसल, जमीन पर कब्जा जमाने के लिए आरोपियों ने जिंदा जमीन मालिक का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट लगा दिया। इसके बाद तहसीलदार के वसीयत नामा पर खुद का नाम आरोपियों ने जमीन खुद के नाम करने की कोशिश की।

यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। दिल्ली निवासी कमलेश जैन ने पुलिस थाने में शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि आरंग तहसील में उनकी करीब 13 हेक्टेयर जमीन है। उन्हें कुछ समय पूर्व ज्ञात हुआ कि रजनीश कुमार जैन नाम के एक व्यक्ति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की है। रजनीश ने उनका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र और वसीयतनामा बनवा लिया।

फर्जी कागजात के सहारे आरोपियों ने तहसीलदार के पास जमीन के नामांतरण के लिए आवेदन लगाया। लेकिन दस्तावेज की जांच में वह फंस गए। इस मामले में पुलिस ने रजनीश जैन और उसके एक साथी संजय कुमार जैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस इसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।