भारत में लॉन्च हुआ Realme 14X 5G, 6,000 mAh बैटरी, IP69 रेटिंग के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

0
43

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Realme 14X 5G है. फैंस इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस फोन के साथ कंपनी ने भारत में अपने प्रोडक्ट लाइनअप में एक और डिवाइस शामिल कर दिया है. यह फोन 6,000 mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है. साथ ही यह 15 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाला भारत का पहला IP69-रेटेड स्मार्टफोन है. आइए आपको इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Realme 14X 5G की कीमत
Realme 14X 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. पहला वेरिएंट 6GB+128GB में आता है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है. वहीं दूसरा वेरिएंट 8GB+128GB में आता है. इसे 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. यह फोन गोल्डन ग्लो, क्रिस्टल ब्लैक और ज्वेल रेड तीन कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन को आप रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

Realme 14X 5G स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 1602×720 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन में ऑक्ट-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है. इस फोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

Realme 14X 5G हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और यह एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इस फोन में में 50MP का मेन कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंड कैमरा दिया गया है. इस फोन में मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस भी है इसे फॉल-प्रूफ बनाता है. स्मार्टफोन में 6,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 45W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.