संभल: उत्तर प्रदेश के संभल की तरह मेरठ में भी 42 साल पुराना मंदिर मिला है. मेरठ के मुस्लिम बाहुल्य इलाके शाहगासा में एक पीपलेश्वर शिव मंदिर है, जो बंद है. ये मंदिर 1982 में बंद कर दिया गया था. इस वक्त मंदिर के हालात की बात करें तो ये पूरी तरह से खस्ताहाल है. मंदिर के पास एक कुआं भी है, जिसपर प्रशासन का ताला है. मंदिर के ऊपर जाने का कोई रास्ता भी नहीं है. मंदिर के नीचे अब भी हिंदू पूजा पाठ करते हैं. आसपास रहने वाले लोग बताते हैं कि जिन्हें भी पूजा करनी होती है, वो आकर करता है.
हिंदू पक्ष चाहता है कि मंदिर का जीर्णोद्धार हो और उसे फिर से बनाया जाए. सभी चाहते हैं कि वर्षों से वीरान पड़े इस मंदिर का जीर्णोद्धार हो और यहां विधिवत पूजा अर्चना शुरू की जाए. लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूप के सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि जब अयोध्या से लेकर संभल तक वीरान पड़े मंदिर खुल रहे हैं तो इस ऐतिहासिक मंदिर का भी जीर्णोद्धार हो.
आसपास के मुस्लिमों का कहना है कि मंदिर में ताला प्रशासन ने लगाया था और ये प्रशासन की मर्जी है कि मंदिर को खोले या बंद कर दे. बताया जाता है कि 1982 में रामभोले नाम के एक पुजारी की यहां आरती बजाने को लेकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद मेरठ में दंगे हुए थे.
हैकर्स के टारगेट पर Youtube क्रिएटर्स, भेज रहे Fake ब्रांड ऑफर्स, ऐसे भेज रहे Malware
इसके बाद यह मामला कोर्ट में गया था. मुस्लिम पक्ष के जो लोग कोर्ट में गए थे, वो अब इस दुनिया में नहीं है. हालांकि, कोर्ट से हिंदू पक्ष की जीत हुई थी, लेकिन केस लड़ने वाले हिंदू पक्ष के लोगों की भी मृत्यु हो चुकी है. इसी कारण से मंदिर बंद है और ये खंडहर में तब्दील होता जा रहा है.
मेरठ में मिला मंदिर भी संभल जैसा ही है. जैसा ताला पीपलेश्वर शिव मंदिर में लगा है, वैसा ही ताला संभल के प्राचीन शिव मंदिर में भी लगा हुआ था. ये भी मंदिर बिल्कुल उसी तरह खंडहर है, जैसा कि संभल का मंदिर था.