ओडिशा: रेप का आरोपी जेल से जमानत पर निकला और पीड़िता की हत्या कर शव के टुकड़े सड़कों पर फेंके

0
30

सुंदरगढ़: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक नाबालिग रेप पीड़िता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी कुनू किशन जो पहले रेप के आरोप में जेल में बंद था और अब उसने जमानत पर रिहा होने के बाद पीड़िता को अगवा कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने पिछले साल आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था.

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी कुनू किशन ने POCSO एक्ट के तहत सजा से बचने के लिए हत्या की साजिश रची. लड़की की झारसुगुड़ा से अगवा कर राउरकेला में हत्या की गई. मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. ओडिशा वेस्ट रेंज के आईजी हिमांशु लाल ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और बाकी सबूतों के जरिए इस हत्याकांड को सुलझाया.

पूछताछ में कुनू किशन ने पीड़िता की हत्या करने और शव को टुकड़ों में काटकर फेंकने की बात स्वीकार की. पहले उसने दावा किया कि शव को ब्राह्मणी नदी में फेंका गया, लेकिन बाद में उसने अलग-अलग जगहों पर शव के टुकड़े फेंकने की बात कही. पुलिस और ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ODRAF) ने खोजबीन कर शव के कुछ हिस्से और पीड़िता का जैकेट बरामद किया.

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने सजा से बचने के लिए पीड़िता की हत्या की. शव के टुकड़े ब्राह्मणी नदी और अन्य स्थानों पर पाए गए. पुलिस ने अपराध स्थल को फिर से रिक्रिएट किया और शव के सभी अंग बरामद कर लिए. आईजी हिमांशु लाल ने कहा कि इस जघन्य अपराध को देखते हुए मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी. पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए. ये घटना ओडिशा में महिलाओं और नाबालिगों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

जांच के दौरान पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इनमें दो व्यक्ति लड़की को मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए दिखाई दिए, लेकिन हेलमेट पहने होने के कारण उनकी पहचान तुरंत नहीं हो सकी. इसके बाद पुलिस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल कर आरोपी का पता लगाया. जांच में रेप के आरोपी कुनू किशन पर शक गहराया जो दिसंबर में जमानत पर जेल से बाहर आया था.