Vastu Tips: आज के दौर में जीवन में चुनौतियां कम होने का नाम नहीं लेती हैं। एक संकट से उभरते हैं, तो दूसरे को सामने खड़ा पाते हैं। ऐसे में आधात्मिक मान्यता है कि हनुमान जी की अराधना करनी चाहिए। वह एक ऐसे देवता है कि जिनका नाम लेने भर से संकट दूर हो जाते हैं।
शास्त्रों में बताया गया है कि भगवान श्रीराम के सामने चुनौतियां खड़ी हुईं, तो उनकी मदद के लिए हनुमान जी ने पंचमुखी अवतार लिया था। अब आप भी अपने जीवन से संकट को दूर करने के लिए घर में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगा सकते हैं।
घर की इस दिशा में लगाएं पंचमुखी हनुमान की तस्वीर
- वास्तु शास्त्र की मानें तो पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर को घर के मैन गेट पर लगाना चाहिए। आपके ऐसा करने से घर में नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं कर पाएंगी।
- घर में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाते समय यह ध्यान रखें कि उनका मुख दक्षिण दिशा की तरफ ही हो, क्योंकि इस दिशा से बहुत अधिक नकारात्मक ऊर्जा निकलती है। इस दिशा में उनकी तस्वीर लगाने से घर में खुशहाली आती है।
- पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में भी लगा सकते हैं। ऐसा करने से घर के सभी वास्तुदोष खत्म हो जाते हैं।
पंचमुखी हनुमान के पांच मुख के महत्व जानें
वानर मुख
यह मुख पूर्व दिशा की ओर होता है। इससे दुश्मनों की हार होती है
गरुड़ मुख
यह मुख पश्चिम दिशा की ओर होता है। इससे जीवन में आने वाली हर समस्या दूर होती है।
वराह मुख
यह मुख उत्तर दिशा की ओर होता है। इससे लंबी उम्र और शक्ति मिलती है।
नृसिंह मुख
यह मुख दक्षिण दिशा की ओर होता है। इससे निडरता आती है व तनाव से मुक्ति मिलती है।
अश्व मुख
यह मुख आकाश दिशा की ओर होता है। इससे व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।