सरकारी नौकरी: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में 187 भर्ती; 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स को मौका, सैलरी 64 हजार तक

0
6

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की ओर से क्लर्क, स्टेनोग्राफर ग्रेड III, ड्राइवर, प्यून के पदों पर भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hphighcourt.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

पद का नामपदों की संख्या
क्लर्क63
स्टेनोग्राफर ग्रेड-III52
ड्राइवर6
चपरासी/चौकीदार/सफाई कर्मचारी66

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • क्लर्क : ग्रेजुएशन की डिग्री, कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज।
  • स्टेनोग्राफर : ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • ड्राइवर : 10वीं पास, कम से कम 3 साल का ड्राइविंग एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • चपरासी : 12वीं पास

एज लिमिट :

  • 18 -45 साल
  • रिजर्व कैटेगरी को एज लिमिट में 5 साल तक की छूट दी जाएगी।

फीस :

  • अनरिजर्व : 347.92 रुपए
  • एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, पीएच (केवल हिमाचल प्रदेश के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार): 197.92 रुपए

सैलरी :

  • पद के अनुसार 18,000-64,000 रुपए प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • स्क्रीनिंग टेस्ट
  • रिटन एग्जाम
  • टाइपिंग टेस्ट

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट hphighcourt.nic.in पर जाएं।
  • लेटेस्ट में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक Click here to Apply/Login (Last date to apply 31.12.2024) पर क्लिक करें।
  • अब आपको नए पेज पर Apply Here लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • New Candidate, Register Here पर क्लिक करें।
  • मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • अन्य डिटेल्स भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
  • इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक