Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र चुनाव में ईवीएम में धांधली के लगे आरोपों के बीच राज्य के एक गांव में मंगलवार को दोबारा वोटिंग होने जा रही है. यहां के वोटर्स आज ईवीएम मशीन पर नहीं बल्कि बैलेट पेपर से वोट डालेंगे. यह गांव सोलापुर जिले के मालीशिरास तहसील के मरकाडवाड़ी है. यहां के लोगों ने आरोप लगाया था कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी को वोट दिया था लेकिन, उनके वोट पार्टी उम्मीदवार को नहीं मिले. इसको लेकर लोगों ने खूब विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद पुलिस ने पांच दिसंबर तक के लिए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया.
एक रिपोर्ट के मुताबिक गांव के लोग खुद मतदान करवा रहे हैं. एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि संविधान के मुताबिक चुनाव करवाना चुनाव आयोग का काम है. यह कुछ नहीं बल्कि एक तरह का मॉक एक्सरसाइज है. मालसीरास एक विधानसभा सीट है. इसी के तहत मरकाडवाडी गांव आता है. इस सीट से एनसीपी शरद गुट के उम्मीदवार उत्तमराव जांकर को जीत मिली है. वह 13147 वोटों से जीते हैं. लेकिन, उनका कहना है कि इस गांव में उनके अपने लोग रहते हैं. गांव में करीब 1900 वोट हैं. इसमें से बीजेपी को 1003 वोट मिले हैं, जबकि उन्हें केवल 843 वोट मिले हैं.
गांव वालों का कहना है कि ऐसा हो ही नहीं सकता कि इस गांव से जांकर को लीड न मिले. यहां का जाति समीकरण भी जांकर के पक्ष में है. जाकर डांगर समुदाय से आते हैं. यह गांव भी डांगर बहुल है. पिछले दिनों यहां के लोगों ने तहसीलदार ऑफिस पर प्रदर्शन किया था और दोबारा चुनाव कराने का अनुरोध किया था.
हालांकि ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए वहां कर्फ्यू लगाया गया है. गांव में 50 के करीब पुलिसकर्मी तैनात हैं. विधायक उत्तम जांकर का कहना है कि दोबारा वोटिंग से वे केवल इस बात की जांच कर रहे हैं कि ईवीएम में गड़बड़ी हुई या नहीं. आखिर हमारे वोट कहां चले गए. वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि लोगों ने उनके उम्मीदवार को वोट दिया है. हमारे उम्मीदवार ने यहां फंड लाया और उसके आधार पर लोगों ने उनको वोट दिया.