फुल चार्ज में 3 दिन तक चलेगा ये फोन! Realme ला रहा 7000mAh बैटरी वाला दमदार Smartphone

0
49

Realme ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप GT 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है और अब कंपनी एक और प्रीमियम डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसे Realme Neo 7 कहा जाएगा, जिसमें एक बड़ी बैटरी होगी. डिवाइस के कुछ फीचर्स ऑनलाइन भी लीक हो चुके हैं. Realme Neo 7 को चीन में 11 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. आइए जानते हैं डिटेल में…

Realme Neo 7 को लॉन्च करने से पहले, कंपनी ने फोन की बैटरी के बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने Weibo पर बताया है कि इस फोन में 7,000mAh की बहुत बड़ी बैटरी होगी. एक बार चार्ज करने पर, Realme का कहना है कि सिंगल चार्ज में यूजर्स 23 घंटे तक वीडियो देख सकते हैं, 89 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं, और 14 घंटे तक वीडियो कॉल कर सकते हैं.

होगा काफी पतला
इसके अलावा, Realme इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद फोन को बहुत पतला बनाने का वादा कर रहा है. कंपनी के अनुसार, फोन सिर्फ 8.5mm मोटा होगा. बाकी की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन टीजर्स से पता चलता है कि Realme Neo 7 में एक पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन होगा और इसके कोने गोल होंगे.

Realme के नए फोन में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट होगा, जो बहुत तेज है. कंपनी का दावा है कि इस फोन का Antutu स्कोर 20 लाख से ज्यादा होगा. यह फोन धूल और पानी से सुरक्षित है, क्योंकि इसे IP68 रेटिंग मिली है. खबर है कि Realme Neo 7 में AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1.5K होगा. फोन 80W के तेज चार्जर के साथ आएगा, जैसा कि Realme के दूसरे फोन के साथ होता है. यह फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा.

भारत में लॉन्च होगा या नहीं?
अभी यह पता नहीं है कि यही फोन भारत में भी लॉन्च होगा या नहीं. हो सकता है कि Neo 7 को भारत में GT सीरीज़ के मिड-रेंज सेगमेंट में लाया जाए. लेकिन, अभी कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है और हमें इंतज़ार करना होगा.