संभल में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात, जुमे की नमाज के मद्देनजर पूरे यूपी में अलर्ट

0
28

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद की सर्वेक्षण रिपोर्ट 29 नवंबर को कोर्ट में पेश की जाएगी. सर्वे के दौरान संभल में हिंसा भड़क उठी थी और चार लोग मारे गए थे. मस्जिद कमेटी ने सर्वे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और सिविल जज के आदेश पर रोक लगाने की गुहार लगाई है.

शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को देखते हुए पूरे यूपी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. संभल में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात है. वेस्ट यूपी के जिलों में खास निगरानी के लिए डीजीपी हेडक्वार्टर से निर्देश जारी किए गए हैं.