मौत का गीजर! अगर आपके घर में भी है तो हो जाएं सावधान, ले ली दुल्हन की जान

0
23

यूपी के बरेली में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां महिला की बाथरूम में रहस्यमयी मौत हो गई. नहाने गई महिला काफी देर तक अंदर थी. आवाज लगाने के बाद जब गेट तोड़ा गया था तो उसे मृत पाया गया. संभावना है कि गीजर की गैस लीक होने के कारण महिला की मौत हुई हो. आइए जानते हैं क्या है मामला और बताते हैं कि कैसे इससे सुरक्षित रहा जा सकता है….

22 नवंबर को उसकी शादी हुई थी. 23 नवंबर को वो अपने ससुराल आ गई. 27 नवंबर को वो बाथरूम में नहाने गई. बाथरूम में उसको काफी देर हो गई थी. पति ने जब आवाज लगाई तो कोई आवाज नहीं आई. जब गेट तोड़ा गया तो जमीन पर मृत पाया गया. जांच कर रहे पुलिसकर्मी ने बताया कि बाथरूम में महिला की मौत नहाते वक्त गीजर से निकली गैस से दम घुटने से बताई जा रही है.

गैस गीजर का उपयोग करते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. अगर आपके बाथरूम में पर्याप्त हवा नहीं आती है, तो कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस बन सकती है. यह गैस धीरे-धीरे आपके शरीर में जहर घोल सकती है और जानलेवा भी साबित हो सकती है. इसलिए, गीजर का उपयोग हमेशा खुली जगह पर या अच्छी तरह हवादार कमरे में करें.

गैस गीजर लगवाते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन न होने की स्थिति में गैस लीकेज होने का खतरा रहता है. ये गैसें गंधहीन होती हैं, इसलिए इन्हें पहचान पाना मुश्किल होता है. इसलिए, गैस गीजर के साथ एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल करना सुरक्षित है.