Bihar News: मुंगेर जिले में जमालपुर-क्यूल रेलखंड पर दशरथपुर रेलवे स्टेशन एवं अभयपुर रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 366 /12 रेलवे ट्रैक से रविवार की देर रात्रि पुलिस ने क्षत विक्षत अवस्था में एक युवक का शव बरामद किया है। युवक की मौत किस ट्रेन की चपेट में आने से हुई है इसकी स्पष्ट जानकारी अब तक नहीं हो सकी है। हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना की सूचना के बाद अप लाइन से ट्रेन का परिचालन करवाया गया। वहीं धरहरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया है।
इस दौरान करीब एक घंटा से अधिक अपलाइन जमालपु क्यूल ईएमयू पैसेंजर ट्रेन घटनास्थल के पास रूकी रही। सुबह 5:00 ट्रैक को क्लियर करवाया गया। शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक की उम्र 35 वर्ष के आसपास होगी। धरहरा थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि रेल पुलिस के द्वारा 3:00 बजे सूचना घटना के बारे में दी गई। सूचना मिलते ही धरहरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव के पहचान में जुट गई। मृतक के सिर एवं शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह से क्षत विक्षत रहने के कारण पहचान नहीं हो पा रही है। उसके पास से मोबाइल एवं अन्य किसी भी प्रकार का कोई साक्ष्य नहीं मिला पाया है। जिस कारण से तत्काल शव की पहचान नहीं हो पाई है।
संसद का शीतकालीन सत्र, अदाणी मामला और वक्फ विधेयक बढ़ाएंगे शीतसत्र का तापमान
घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर रात्रि 09028 बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने अभयपुर स्टेशन मास्टर को अदलपुर के पास रेलवे ट्रैक पर एक शव होने की सूचना दी। धरहरा स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस भी वहां पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस हत्या, आत्महत्या और हादसा तीनों एंगल से मामले की जांच कर रही है। शव के पहचान के लिए आसपास के थानों से मदद ली जा रही है।