धड़ल्ले से यूज करते हैं पब्लिक वाई-फाई तो हो जाएं सावधान, एक मिनट में खाली हो जाएगा आपका अकाउंट

0
2

Public Wi-Fi: पब्लिक वाई-फाई जैसे कि कैफे, होटल, रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट पर मिलने वाला वाई-फाई, बहुत सुविधाजनक होता है. लेकिन, यह भी याद रखना जरूरी है कि पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क हमेशा सुरक्षित नहीं होते हैं. स्कैमर्स अक्सर इसके जरिए लोगों के फोन को हैक करते हैं. इसलिए इन नेटवर्क्स का इस्तेमाल करते समय आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो स्कैमर्स आपका अकाउंट हैक कर सकते हैं और आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

पब्लिक वाई-फाई पर अपनी बैंकिंग या शॉपिंग की जानकारी कभी भी दर्ज न करें. खासकर अपने ईमेल, सोशल मीडिया या अन्य अकाउंट्स के पासवर्ड दर्ज न करें. अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड नंबर या अन्य जानकारी भी शेयर न करें. वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क यानी VPN एक सुरक्षित टनल बनाता है जो आपके इंटरनेट कनेक्शन को एन्क्रिप्ट करता है. इससे हैकर्स को आपकी एक्टिविटी को देखना मुश्किल हो जाता है. इसलिए पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क पर हमेशा वीपीएन इस्तेमाल करें.

पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करते समय यह हमेशा https वेबसाइट्स का ही इस्तेमाल करें. URL में “https://” की तलाश करें और सुनिश्चित करें कि वेबसाइट का सुरक्षित हो. पब्लिक वाई-फाई पर आपको संदिग्ध लिंक मिल सकते हैं. इन पर क्लिक करने से आपके डिवाइस पर वायरस या मालवेयर डाउनलोड हो सकता है. इसलिए कभी भी किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें.

अपने डिवाइस पर लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम और एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें. ये आपके डिवाइस को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं. अपडेट्स में हैकिंग को रोकने वाले पैच शामिल होत हैं.