Vivo X200 Series: Vivo के नए फोन, Vivo X200 सीरीज़, को अब जल्द ही दुनिया भर में लॉन्च किया जाएगा. ये फोन पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए थे. लेकिन ग्लोबल मार्केट में सिर्फ दो फोन आएंगे – Vivo X200 और Vivo X200 Pro. Vivo X200 Pro Mini नहीं आएगा. इन फोन के बारे में जानकारी Vivo मलेशिया की वेबसाइट पर मिली है. Vivo X सीरीज Vivo के सबसे अच्छे फोन हैं, जिनमें बहुत अच्छे कैमरे और तेज प्रोसेसर होते हैं. पिछले साल आया Vivo X100 सीरीज़ भारत में 63,999 रुपये से शुरू हुआ था.
Vivo के दो नए फोन, Vivo X200 और Vivo X200 Pro, कल यानी 19 नवंबर को लॉन्च होंगे. ये फोन मलेशिया में शाम 4 बजे लॉन्च होंगे, जो भारत के समय के हिसाब से दोपहर 1:30 बजे है. ये फोन दो रंगों में आएंगे: Vivo X200 ऑरोरा ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक रंग में आएगा, जबकि Vivo X200 Pro टाइटेनियम ग्रे और मिडनाइट ब्लैक रंग में आएगा. अभी सिर्फ 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला मॉडल ही उपलब्ध होगा. आप इन दोनों फोन को 19 नवंबर से 22 नवंबर के बीच प्री-बुक कर सकते हैं.
Vivo के नए फोन, Vivo X200 और X200 Pro, को प्री-बुक करने पर आपको कुछ गिफ्ट भी मिलेंगे. Vivo X200 प्री-बुक करने पर आपको एक लैपटॉप बैग या Vivo TWS 3e ईयरबड्स, एक साल की एक्स्ट्रा वारंटी और Vivo Watch 3 स्मार्टवॉच पर 30% का डिस्काउंट मिलेगा. Vivo X200 Pro प्री-बुक करने पर आपको एक लैपटॉप बैग या Vivo 50W का वायरलेस चार्जर मिलेगा. इसके अलावा, आपको एक साल की एक्स्ट्रा वारंटी और Vivo Watch 3 स्मार्टवॉच पर 30% का डिस्काउंट भी मिलेगा.
Vivo X200, X200 Pro specifications
Vivo मलेशिया की वेबसाइट पर Vivo X200 और X200 Pro फोन के बारे में पूरी जानकारी दी गई है. ये जानकारी हमें बताती है कि दुनिया भर में लॉन्च होने वाले ये फोन, चीन में लॉन्च हुए फोन के जैसे ही होंगे. Vivo X200 में 6.67 इंच की कर्व्ड स्क्रीन होगी, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी. Vivo X200 Pro में 6.78 इंच की कर्व्ड स्क्रीन होगी, जिसकी रिफ्रेश रेट 0.1Hz से 120Hz तक बदलती रहेगी.
Vivo X200 Series: दोनों नए फोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट लगाया गया है. ये चिपसेट बहुत तेज है, जैसा कि AnTuTu बेंचमार्क स्कोर से पता चलता है. इन फोन में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज है, और 16GB की वर्चुअल रैम भी है. इन फोन में Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसके ऊपर Funtouch OS 15 यूजर इंटरफेस है.
BREAKING: दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत BJP में शामिल, बोले- आसान नहीं था AAP छोड़ना
Vivo X200 Pro में चार कैमरे हैं: एक 50MP का मुख्य कैमरा, एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, और एक 200MP का Zeiss टेलीफोटो कैमरा (पिछले फोन में 50MP का था). इसके अलावा, इसमें एक V3+ इमेजिंग चिप भी है, जो तस्वीरों को और भी बेहतर बनाता है. Vivo X200 में भी तीन कैमरे हैं: 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, और 50MP का ज़ाइस टेलीफोटो कैमरा. दोनों फोन में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा है. Vivo X200 में फिंगरप्रिंट सेंसर स्क्रीन के अंदर है, जबकि Vivo X200 Pro में एक नया तरह का 3D अल्ट्रा-सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है.
Vivo X200 में 5800mAh की बैटरी है, जो पिछले फोन से बड़ी है. Vivo X200 Pro में तो इससे भी बड़ी, 6000mAh की बैटरी है. दोनों फोन को 90W की तेज़ चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. X200 Pro को वायरलेस चार्जर से भी चार्ज किया जा सकता है, इसकी स्पीड 30W है. पिछले फोन, Vivo X100 सीरीज़, को 120W की तेज़ चार्जर से चार्ज किया जा सकता था.