जालंधर में धुंध का कहर: आपस में टकराई ट्रक-बस और कार, स्कूल बस भी हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे यात्री

0
23

जालंधर में घनी धुंध के कारण सड़क हादसों का कहर भी शुरू हो गया। सोमवार सुबह जिले में दो सड़क हादसे हो गए। कपूरथला हाईवे पर स्थित जालंधर कुंज के बाहर हुए हादसे में ट्रक-बस और कार आपस में भिड़ गए लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मगर तीनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिसमें एक पीआरटीसी की बस भी है, जिसमें सवारी बैठी हुई थी। ये हादसा भी घने कोहरे के कारण हुआ है।

दूसरी घटना में पठानकोट जालंधर नेशनल हाईवे पर एक स्कूल बस और अन्य वाहन हादसे का शिकार हो गए। घटना के वक्त स्कूल बस में बच्चे भी बैठे हुए थे। इस हादसे से स्कूली बच्चे बुरी तरह से सहमे हुए थे। हादसा हाईवे पर जीरो विजिबिलिटी के कारण श्रीमन अस्पताल के सामने हुआ। हादसे का शिकार हुआ बस के साथ तीन गाड़ियों की टक्कर हुई थी। तीनों गाड़ियों में सवार लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं। वहीं, स्कूल बस में 5 बच्चे सवार थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को एक तरफ करवाया और जाम को खोला।