कमल दुबे /
बिलासपुर / एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर की टीम ने प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राही से 10 हजार रिश्वत मांगने की शिकायत पर नगर पंचायत पथरिया के उपअभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है | नगर पंचायत पथरिया में पदस्थ उप अभियंता सत्यप्रकाश मधुकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्य आदेश बनाने के लिए पथरिया निवासी हितग्राही सन्नी यादव से 10 हजार रुपये की मांग की थी |
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत पथरिया में पदस्थ उप अभियंता सत्यप्रकाश मधुकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्य आदेश बनाने के लिए पथरिया निवासी हितग्राही सन्नी यादव से 10 हजार रुपये की मांग की थी.जिसकी शिकायत सन्नी यादव ने कुछ दिन पूर्व एसीबी बिलासपुर से की थी. एससीबी की टीम ने प्लानिंग रिश्वत लेते उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया | एसीबी टीम की प्लानिंग के तहत सन्नी यादव पैसा देने तहसील परिसर पहुंचा,जहाँ आरोपी इंजीनियर ने पैसे अपने किसी आदमी वास्तविद सुनील रात्रे को देने कहा | जिसके बाद सुनील रात्रे ने पैसा इंजीनियर के ड्राइवर अशोक स्यामल को दे दिया और ड्राइवर ने रिश्वत की उक्त रकम गाड़ी में सवार इंजीनियर सत्यप्रकाश मधुकर को जैसे ही दिया , एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया |
बहरहाल एसीबी की टीम ने इस पूरे मामले में इंजीनियर व उनके ड्राइवर सहित तीन लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है | फिलहाल एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है |
