Kolkata News: कोलकाता में शिशुओं की तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, दंपती गिरफ्तार, बांग्लादेश से जुड़े हो सकते हैं तार

0
54

Kolkata News: कोलकाता में पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआइडी) ने नवजात शिशु तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक दंपती को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में माणिक हलदर और उसकी पत्नी मुकुल सरकार शामिल हैं। आशंका जताई जा रही है कि तस्करी के तार देश के विभिन्न हिस्सों और पड़ोसी देश बांग्लादेश से जुड़े हो सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक सीआईडी को नवजात शिशुओं की तस्करी की खबर मिली थी। अधिकारियों ने बच्चा गोद लेने के बहाने आरोपियों से संपर्क किया। रविवार को शालीमार स्टेशन पर चार लाख रुपए में एक नवजात शिशु की डील हुई। नवजात को लेकर जैसे ही दोनों मौके पर पहुंचे, वहां तैनात सीआईडी ने उन्हें पकड़ लिया। उनके पास से दो दिन का नवजात बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बिहार के गया से स्थानीय सहयोगियों की मदद से बच्चे को चुराया गया था।

Maharashtra Polls: ‘तुष्टीकरण की राजनीति से देश की सुरक्षा को खतरा’, अमित शाह ने मुस्लिम आरक्षण पर MVA को घेरा

Kolkata News: पुलिस ने कहा कि आरोपियों के निशाने पर मुख्य रूप से नि:संतान दंपती होते थे, जो बच्चे को गोद लेने के इच्छुक होते हैं और इसके लिए मोटी रकम देने को तैयार रहते हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल अगस्त में कोलकाता पुलिस ने नवजात शिशुओं की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था।