रायपुर | पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पिता को सतनामी और माता को आदिवासी बनाए जाने की टिप्पणी देकर निशाने पर आए मंत्री टीएस सिंहदेव ने पत्र भेजकर सीनियर जोगी से अपने बयान पर दुख जताया है स्वस्थ्य मंत्री ने कहा की उसमें माफी जैसी कोई बात नही है, क्योंकि उन्होंने परिवारिक सम्बन्धों का उल्लेख किया है, इसलिए मैंने एक पत्र भी लिखा है । जो मेरे पास जानकारी थी वो मैंने सार्वजनिक रूप से कहा था । स्वाभाविक रूप से वे ही जानेंगे कि समाज जाती कौन सी है, यदि इसके बाद भी जोगी जी कोर्ट में जाना चाहे तो स्वागत है ।
बतादें की अजीत जोगी के जाति प्रमाण पत्र पर आये फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके पिता को सतनामी बताया था, जिसके बाद JCCJ सुप्रीमो ने सिंहदेव को खत लिख कर आपत्ति जताई थी और कहा था की स्वास्थ्य मंत्री अपने कथन पर माफ़ी मांगे नहीं तो मुझे कोर्ट जाना पड़ेगा, जिसके बाद अजीत जोगी के पत्र के जबाव में पत्र लिखते हुए उनके द्वारा दिए गए बयान पर खेद जताया है।