Calcutta High Court: कलकत्ता हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान लाइव स्ट्रीमिंग में अश्लील वीडियो प्ले होने लगा. इस अजीबोगरीब घटना के बाद आनन-फानन में लाइव स्ट्रीमिंग को बंद कर दिया गया. घटना तब हुई जब जस्टिस शुभेंदु सामंत एक याचिका सुन रहे थे. उनकी यह सुनवाई यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम प्ले हो रही थी. सुनवाई के बीच ही अचानक अश्लील वीडियो चलने लगा. आपत्तिजनक वीडियो देखने वाले लोग हैरान रह गए. अश्लील वीडियो के बारे में अधिकारियों को जैसे ही पता चला तुरंत स्ट्रीमिंग को बंद कर दिया गया. घटना कैसे घटी इसकी जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है.
दरअसल, कलकत्ता हाई कोर्ट अभी छुट्टी पर चल रही है. ऐसे में अवकाश पीठ मामले को सुन रहा है. अवकाश पीठ में जस्टिस शुभेंदु सामंत मामले को सुन रहे हैं. कोर्ट के रूम नंबर-7 में एक याचिका पर सुनवाई चल रही थी. हाई कोर्ट के सूत्रों की माने तो हाई कोर्ट के आईटी सेल की ओर से कार्रवाई की जाएगी.
मुश्किल में फंसे मलयालम निर्देशक रंजीत बालाकृष्णन, लगा यौन शोषण का आरोप, FIR दर्ज
कई एंगल से मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में शक है कि कहीं हाई कोर्ट का चैनल हैकिंग का शिकार तो नहीं हो गया. वहीं दूसरा एंगल इसमें यह भी है कि कहीं हाई कोर्ट के किसी कर्मचारी की लापरवाही के कारण तो ऐसा नहीं हुआ है. वेबसाइट लाइव लॉ के मुताबिक हाईकोर्ट के अधिकारियों की ओर से नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
घटना कैसे घटी ये तो अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन हाईकोर्ट ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है. बता दें कि करीब एक महीने पहले भी एक खबर सामने आई थी कि सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक हो गया. उस दौरान आरजीकर केस की सुनवाई का वीडियो रातों-रात हाई कोर्ट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से ‘गायब’ हो गया. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को लेकर एक और मामला सामने आया था जिसमें यूट्यूब के चैनल पर क्रिप्टो करेंसी का विज्ञापन चलने लगा था.