मुश्किल में फंसे मलयालम निर्देशक रंजीत बालाकृष्णन, लगा यौन शोषण का आरोप, FIR दर्ज

0
25

हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बवाल मचा हुआ है. कई केस सामने आने के बाद अब एक व्यक्ति ने मलयालम फिल्म के मशहूर डायरेक्टर रंजीत बालाकृष्णन के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. इन पर आरोप है कि बेंगलुरु के एक पांच सितारा होटल में इन्होंने व्यक्ति के साथ शोषण किया. ये पूरा शोषण का मामला साल 2012 का है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक ये एफआईआर में ये घटना साल 2012 दिसंबर की बताई गई है. व्यक्ति का कहना है कि वो पहली बार निर्देशक से फिल्म की शूटिंग के दौरान मिला था. उस वक्त वो ममूटी से मिलने के लिए बालाकृष्णन की फिल्म ‘बावुटियुडे नामथिल’ के सेट पर जा रहे थे. यौन शोषण का आरोप लगाने वाले व्यक्ति का कहना है कि इस मीटिंग के बाद बालाकृष्णन ने उसका नंबर लिया और उसे बेंगलुरु एयरपोर्ट के पास होटल में बुलाया. शिकायतकर्ता का कहना है कि डायरेक्टर ने उसे ड्रिंक ऑफर की और बाद में उसका शोषण किया.

केरल के मंदिर में आतिशबाजी के दौरान धमाका, 150 से ज्यादा घायल, 8 लोगों की हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक 2012 के इस केस के खिलाफ 26 अक्टूबर को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. ये केस आईपीसी की धारा 377 और सेक्शन 66 कई तहत आरोप लगाए गए हैं. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है. खास बात है कि शिकायतकर्ता ने ये शिकायत केरल में दर्ज कराई थी. लेकिन बाद में केस को बेंगलुरु ट्रांसफर कर दिया गया. आपको बता दें, इससे पहले भी कई लोग खुलकर सामने आए और आपबीती सुनाई. लेकिन इन खुलासों ने मलयालम इंडस्ट्री में कोहराम मचा दिया है.