POCO लाया कम कीमत वाला स्टाइलिश Smartphone, मिलेगी तगड़ी बैटरी और कैमरा

0
19

POCO Affordable Smartphone: POCO ने चुपके से अपना नया फोन, POCO C75, लॉन्च कर दिया है. ये फोन 4G नेटवर्क सपोर्ट करता है और इसमें MediaTek Helio G81-Ultra प्रोसेसर है. इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन में 50MP का धांसू कैमरा और 5,160mAh की बैटरी है. आइए जानते हैं POCO C75 की कीमत और फीचर्स…

POCO C75 price
POCO C75 को शुरू में इन कीमतों पर बेचा जाएगा-

  • 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल: लगभग 9,164 रुपये
  • 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल: लगभग 10,845 रुपये लेकिन ये कीमतें बाद में बदल सकती हैं.

POCO C65, जो पिछले साल आया था, की कीमत 8,499 रुपये से शुरू हुई थी. तो POCO C75 की कीमत भी लगभग 10,000 रुपये के आसपास ही रह सकती है, जब ये भारत में आएगा.

POCO C75 design
नया POCO C75 फोन पुराने C65 से थोड़ा अलग दिखता है. इसका डिज़ाइन थोड़ा चपटा है और पीछे का कैमरा गोल है. ये फोन थोड़ा मोटा और भारी है. आप इसे काले, सोने और हरे रंग में खरीद सकते हैं. फोन के आगे की तरफ स्क्रीन के ऊपर एक छोटा सा कटआउट है और स्क्रीन के किनारे थोड़े मोटे हैं. फोन के दाईं तरफ वॉल्यूम बटन और पावर बटन है, जो फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. नीचे की तरफ चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर और माइक है.

30 घंटों तक डिजिटल अरेस्ट रहा इंजीनियर, पत्नी-बच्चों से कर दिया अलग, फिर ऐसे बची जान

POCO C75 specs
POCO C75 में 6.88 इंच की बड़ी स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसका मतलब है कि स्क्रीन बहुत स्मूथ चलेगी. फोन के पीछे दो कैमरे हैं, जिनमें से एक 50MP का है. आप इससे 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. सेल्फी कैमरा 13MP का है और वो भी 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.

POCO C75 में MediaTek Helio G81 Ultra चिप है, जो C65 फोन में भी था. इसमें 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिल सकता है. फोन में 5,160mAh की बैटरी है, जो 18W चार्जर से चार्ज होती है. इसमें 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS है। फोन में Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है, लेकिन POCO का अपना सॉफ्टवेयर भी है, जिसे HyperOS कहते हैं.