Asteroid: 9.43 KM प्रति सेकंड! धरती के पास आ रहा 70 मंजिला इमारत जितना बड़ा एस्टेरॉयड, जाने कितना खतरा?

0
49

Asteroid: बेहद तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा एक एस्टेरॉयड सोमवार को पृथ्‍वी के पास से गुजरने वाला है. 2020 WG नामक एस्टेरॉयड धरती से करीब 33 लाख किलोमीटर दूर रहते हुए गुजरेगा. यह दूरी ब्रह्मांडीय पैमाने पर बेहद कम है लेकिन धरती को 2020 WG एस्टेरॉयड से कोई खतरा नहीं है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह सुरक्षित तरीके से गुजर जाएगा.

2020 WG एस्टेरॉयड की पहचान NASA की जेट प्रपल्शन लैबोरेटरी (JPL) ने की थी. यह 120 से 270 मीटर चौड़ा एस्टेरॉयड है, यानी यह किसी 70 मंजिला स्काईस्क्रैपर जितना बड़ा है. इसे एक मीडियम साइज का नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट (NEO) माना जाता है. इतने बड़े साइज का एस्टेरॉयड अगर धरती से टकराए तो लोकल लेवल पर बहुत ज्यादा नुकसान कर सकता है. चूंकि, यह धरती को पार करते समय 30 लाख किलोमीटर से ज्यादा दूर रहेगा, इसलिए इससे खतरा न के बराबर है.

Delhi: जीपीएस से ट्रैक कर लॉरेंस गिरोह वीआईपी को ले रहा निशाने पर, गिरफ्तार शूटर्स ने किया खुलासा

वैज्ञानिकों के अनुसार, यह एस्टेरॉयड 9.43 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. इसके पृथ्‍वी के नजदीक से गुजरने पर वैज्ञानिक एस्टेरॉयड की ट्रैजेक्टरी, कंपोजिशन और बिहेवियर के बारे में और जान पाएंगे.

2020 WG की सतह, घूमने की रफ्तार और कक्षीय पथ के बारे में स्टडी कर वैज्ञानिक इसकी संरचना और उत्पत्ति के बारे में जान सकते हैं. इस जानकारी से हमारी 2020 WG और ऐसे अन्य एस्टेरॉयड्स के बारे में सटीक भविष्यवाणी करने की क्षमता बेहतर होगी.