Bihar Politics: बिहार की राजनीति में मौजूदा समय में भूचाल आया हुआ है. एक तरफ जहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर निकले हैं. वहीं, अररिया से बीजेपी सांसद दीप कुमार सिंह ने इस यात्रा के कार्यक्रम में ऐसा बयान दिया कि विरोधी फायर हो गए हैं. बीजेपी सांसद के बयान अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा.
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट लिखा और वीडियो शेयर किया कि आज बीजेपी के एक सांसद ने बिहार में माहौल बिगाड़ने के लिए भड़काऊ बयान दिया और आज ही उस सांसद को नीतीश कुमार ने अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करा दी. इस देश की मिट्टी में सबकी महक और आज़ादी में सबका योगदान है. मैं हरेक व्यक्ति को भरोसा दिलाता हूं कि जब तक मेरी सांस है मैं बिहार को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने वाले हरेक व्यक्ति के सामने डट कर खड़ा रहूंगा और मुसलमानों की तरफ बुरी नजर से देखने वालों की ईंट से ईंट बजा देंगे.
बता दें कि बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने यह बयान उस समय दिया जा रहा था जब अररिया में हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के तहत केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहुंचे हुए थे. इस वायरल बयान में सांसद प्रदीप सिंह कह रहे हैं कि खुद को हिन्दू बोलने में भला कैसी शर्म? इसके आगे वह बोलते हैं कि हम तो कहते हैं कि अगर अररिया में रहना है तो हिन्दू बनना होगा. जब बेटा-बेटी का शादी करना हो तब जात-पात खोज लीजिए, लेकिन जब हिन्दुओं की एकजुटता की बात हो तब पहले हिन्दू बनिए बाद में जाति को ढूंढिए.