आईपीएस मुकेश गुप्ता को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस , ईओडब्ल्यू में पदस्थ रेखा नायर को छुट्टी देने का मामला |

0
10

रायपुर / फोन टेपिंग मामले में आरोपी बनाए गए मुकेश गुप्ता की करीबी सहयोगी रही रेखा नायर का दो वर्ष का अवकाश निरस्त कर दिया गया है।  रेखा नायर पिछले वर्ष 12 दिसंबर 2018 से 2020 तक अवकाश पर हैं। तत्कालीन ईओडब्ल्यू चीफ रहते हुए मुकेश गुप्ता ने नियमों को ताक पर रखकर अवैधानिक तरीके से रेखा नायर की छुट्टियां स्वीकृत की थी |  जबकि नियमों के मुताबिक छुट्टी देने का अधिकार प्रशासकीय विभाग को है |   

सामान्य प्रशासन विभाग ने रेखा नायर को छट्टी देने के मामले को लेकर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखते हुए तत्कालीन ईओडब्ल्यू प्रमुख मुकेश गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं ।  रेखा नायर पिछले चार वर्षों से ईओडब्ल्यू में पदस्थ थीं, लेकिन किसी भी कर्मचारी ने उन्हें ऑफिस में कार्य करते नहीं देखा | बावजूद इसके रेखा नायर को नियमित वेतन का भुगतान भी होता रहा |  ईओडब्ल्यू के सूत्रों के मुताबिक  रेखा नायर मुकेश गुप्ता की पुरानी सहयोगी रही हैं  ,वह मुकेश गुप्ता की भरोसेमंद मानी जाती थीं |  सूत्रों की माने तो नेता और अधिकारियों के फोन टैपिंग करने रेखा नायर को मुकेश गुप्ता ने अपने साथ रखा था। फोन टैपिंग की ट्रेनिंग लेने विदेश भेजे जाने की बात भी सामने आ रही है | ईओडब्ल्यू एसपी आई.के. एलेसेला के मुताबिक रेखा नायर की छुट्टी रद्द कर दी गई है। उन्होंने कहा कि फोन टैपिंग मामले में उनसे पूछताछ होगी।   

ननकीराम कंवर ने की थी शिकायत – पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कुछ समय पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गुप्ता के खिलाफ जांच की मांग कर पत्र लिखा था। पत्र में कंवर ने आरोप लगाया था कि डीजी मुकेश गुप्ता ने रेखा के नाम पर करोड़ों की बेनामी संपत्ति खरीदी। रेखा नायर के ही जरिए नेताओं, अधिकारियों के फोन इंटरसेप्ट कराए गए।