किशोर साहू |
बालोद | छत्तीसगढ़ बालोद जिले में सोखता गड्ढे में गिरने से एक 2 साल के मासूम की मौत हो गई । गांव में बारिश के पानी के लिए वाटर हार्वेस्टिंग पिट खोदा गया था । जिसे ग्राम पंचायत ने लापरवाही बरतते हुए खुला ही छोड़ दिया था । घटना ग्राम मरकाटोला डोंडी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है ।
बताया जाता है आने जाने वाली सड़क किनारे खोदे गए गढ्ढे के पास खेलने के दौरान दो साल के मासूम ऋषभ कुमार टेकाम की गिरकर डूबने से मौत हो गई । आनन फानन में परिजनों द्वारा बच्चे को डौंडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया | जहाँ डॉक्टर मासूम को मृत घोषित कर दिया ।
वहीं परिजनों का आरोप है की पंचायत सरपंच और सचिव की लापरवाही की वजह से उनके बेटे की जान गयी है । वर्षा जल के संरक्षण के लिए बरसात के पहले ही सोख्ता गड्ढा खोदा जाना था जो अब कलेक्टर की फटकार के बाद भरी बरसात में पांच फीट गहरा गढ्ढा खोद खुला छोड़ दिया गया ।

