रायपुर | पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कंग्रेस जे के प्रमुख अजित जोगी की जाति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जोगी से मेरी कोई दुश्मनी नहीं है । बीजेपी ने जोगी की जाति को लेकर सवाल उठाया था । नियम के अनुसार जाति का निर्धारण हाईपॉवर कमेटी करती है । उसी नियम का पालन किया गया है ।
उन्होंने कहा कि जोगी की जाति को लेकर बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा ने याचिका लगाई थी । ये तीनों नेता किस पार्टी से है यह सबको पता है । बता दें कि हाल ही में हाईपॉवर कमेटी ने कहा था कि अजित जोगी आदिवासी नहीं है । अजित जोगी ने इस संबंध में कहा कि वे आदिवासी ही है और समिति के फैसले के खिलाफ कोर्ट में जाएंगे । जोगी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और सोनिया गांधी ने उन्हें सर्वोच्च आदिवासी नेता माना था, लेकिन भूपेश बघेल नहीं मान रहे हैं ।
इसके अलावा दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि उपचुनाव में सुरक्षा के मामले को लेकर सरकार गंभीर है । सभी नेताओं को चुनाव के दौरान पूरी सुरक्षा दी जाएगी । उन्होंने कहा कि बीजेपी की योजनाओं के सफल नहीं होने के कारण प्रदेश में गरीबी और कुपोषण बढ़ा है । उन्होंने बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया |
