कांकेर / एक बार फिर नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है | नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के सर्वाधिक संवेदनशील दुर्गुकोंदल के कोंडेगांव में मंगलवार देर शाम नक्सलियों ने आरएसएस के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। एसपी कन्हैयालाल ध्रुव ने पुष्टि करते हुए बताया कि ग्राम सम्बलपुर के पूर्व सरपंच दादू राम कोरटिया की हत्या नक्सलियों ने कर दी है | उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम सात बजे के करीब 25 हथियाबंद नक्सली कोंडेगांव में घुस आए और संघ के स्वयंसेवक दादूराम कोरेटी को उनके घर से कुछ दूर ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी।
नक्सलियों ने उन पर पुलिस के लिए काम करने का आरोप लगाकर पर्चे फेंके। बता दें कि एक दिन पहले ही नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा ब्लॉक के एक ग्रामीण की पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या कर दी थी | घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है |
