उपेंद्र डनसेना |
रायगढ़ | छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है | जहां एक कलयुगी बेटे ने पहले तो अपनी मां की बेदर्दी से हत्या कर दी और उसके बाद उसके मांस को खाने का प्रयास किया | यही नहीं आरोपी युवक ने अपनी मां के खून का रक्तपान कर लिया | दिल-दहलाने वाले घटना खरसिया विधान सभा छेत्र ग्राम बोटलदा का है , जो आमतौर पर हॉरर कहानियों में पढ़ने को मिलता है ।
आरोपी को नरभक्षी जैसी हरकत करते देख पड़ोसियों ने कुछ अनहोनी का शक होने पर पुलिस को पूरी वारदात की जानकारी दी । पुलिस मौके पर पहुंची तो वारदात की जानकारी हुई | पुलिस ने पाया कि कमरे में दीवार पर खून के छींटे और थाली में मांस रखा था । बहरहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है | साथ ही हत्या में इस्तेमाल हथियार भी जब्त किया गया ।
जानकारी के अनुसार खरसिया विधान सभा छेत्र ग्राम बोटलदा में आरोपी सीताराम उरांव अपनी मां फूलोबाई के साथ रहता है | आज दोपहर को आरोपी सीताराम की अपनी मां के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई | दोनों के बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि आरोपी बेटे ने गुस्से में अपने मां की बेरहमी से हत्या कर दिया और खून पीने लगा | इतना ही नहीं हत्या करने के बाद लाश का टांगी से टुकड़े टुकड़े कर मांस खाने के भी प्रयास किया | घटना स्थल से खरसिया थाने की पुलिस टीम ने लाश के टुकड़े भी किये बरामद ।



