Ratan Tata: सुबह 10 बजे से साढ़े 3 बजे तक आम लोग कर सकेंगे रतन टाटा के अंतिम दर्शन, NCPA में रखा जाएगा पार्थिव शरीर

0
78

Ratan Tata: दिग्गज बिजनेसमैन और उद्योग जगत के टाइटन रतन टाटा की आवाज बुधवार रात हमेशा के लिए शांत हो चुकी है. उनके निधन ने पूरी दुनिया को गहरा दुख दिया है. पीएम मोदी समेत देश दुनिया के लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. फिलहाल रतन टाटा के पार्थिव शरीर को कोलाबा स्थित उनके घर ले जाया गया है. उनके पार्थिव शरीर को वर्ली श्मशान घाट ले जाया जाएगा.

रतन टाटा के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि के लिए नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) मुंबई में रखा जाएगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बयान में कहा गया है कि उनका पार्थिव शरीर एनसीपीए में सुबह दस बजे से शाम 3.30 बजे तक आम लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा. उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. महाराष्ट्र सरकार ने सभी सरकारी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है.