Ratan Tata Death : नहीं रहे भारत के दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली आखिरी सांस….

0
79

Ratan Tata Death : भारतीय उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा अब हमारे बीच नहीं है, बुधवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका निधन हो गया. 86 वर्षीय कॉरपोरेट दिग्गज रतन टाटा उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे, वो पिछले कुछ समय से काफी बीमार थे. रतन टाटा को बीते सोमवार मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि उनकी हालत में सुधार की खबरें भी सामने आई, जिसके बाद लोगों ने कुछ राहत की सांस ली. अब रतन नवल टाटा के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है. सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले अपनी भावुक श्रद्धांजलि दे रहे हैं. रतन टाटा, जितने सफल उद्योगपति थे, उतने ही बड़े दानी भी थे. उन्होंने कई मौकों पर गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद की थी.