Haryana Chunav Result Update: हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को भारी बढ़त, बीजेपी पिछड़ी….

0
8

हरियाणा में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. 90 सीटों पर 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं समेत 1,031 कैंडिडेट्स ने चुनाव लड़ा. यहां 67.90% वोटिंग हुई थी. हॉट सीट पर उतरे VVIP कैंडिडेट्स में मुख्यमंत्री सैनी (लाडवा), अनिल विज (अंबाला कैंट), कैप्टन अभिमन्यु (नारनौंद), ओ पी धनखड़ (बादली), विपक्षी नेताओं में भूपेंद्र सिंह हुड्डा (गढ़ी सांपला-किलोई), विनेश फोगाट (जुलाना), इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) से अभय चौटाला (ऐलनाबाद), जेजेपी (JJP) के दुष्यंत चौटाला (उचाना कलां), आप (AAP) के अनुराग ढांडा (कलायत) और तोशाम से पूर्व MP और BJP नेता श्रुति चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों चचेरे भाई-बहन हैं.

Vegetable Price Hike: अहा टमाटर नहीं मजेदार! त्योहारों से पहले सब्जियों का शतक, आज सेब से ज्यादा ‘लाल’ हुआ Tomato

डबवाली से इनेलो कैंडिडेट आगे चल रहे हैं. गुरुग्राम से बीजेपी के मुकेश शर्मा आगे हैं. पटौदी से बीजेपी आगे है. नारायणगढ़ से शैली चौधरी आगे हैं. तोशाम से श्रुति चौधरी आगे हैं. अटेली से बीजेपी की आरती राव आगे हैं. जुलाना से विनेश फोगाट आगे हैं. बीजेंपी 12 सीटों पर और कांग्रेस 24 सीटों पर आगे है.