कांकेर / छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण को डंडे से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया | घटना कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के जुंगड़ा गांव की है, जहां नक्सलियों ने पहले तो जन अदालत लगाया उसके बाद ग्रामीण की हत्या कर दी | मृतक ग्रामीण का नाम श्यामनाथ आंचला बताया जा रहा है।हत्या के बाद ग्रामीण के शव को नक्सलियों ने जंगल में फेंक दिया | वही इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है |
पुलिस के मुताबिक कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के जंगड़ा गांव के एक युवक की जन अदालत लगाकर नक्सलियों ने हत्या कर दी है | घटना की पुष्टि करते हुए अन्तागढ़ एसडीओपी पुपलेश कुमार ने बताया कि गांव में लगभग 25 से 30 वर्दीधारी नक्सली पहुंचे हुए थे और जन अदालत लगाकर ग्रामीण युवक की हत्या कर दी | ग्रामीण पर पुलिस की मुखबिरी का शक था |
