Monkeypox Virus: बिहार के भोजपुर में बच्चे के शरीर में दिखे मंकी पॉक्स के लक्षण, मचा हड़कंप, हेल्थ डिपार्टमेंट हुआ अलर्ट…..

0
54

भोजपुर: Monkeypox Virus: बिहार के भोजपुर के सदर अस्पताल में एक ऐसा बच्चा इलाज के लिए पहुंचा जिसके पूरे शरीर और होंठ पर चकत्ते और फफोले थे. बच्चे के लक्षणों को देखते हुए उसके मंकी पॉक्स से संक्रमित होने की आशंका जताई गई. मरीज के सदर अस्पताल पहुंचते ही स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया. पहले मरीज का प्राथमिक उपचार किया गया. उसके बाद पीड़ित बच्चे को एसीएमओ कार्यालय में एसीएमओ डॉ केएन सिन्हा को दिखाया गया.

एसीएमओ डॉ केएन सिन्हा ने कहा कि मरीज के ब्लड सैंपल को पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग जांच के लिए भेज दिया गया है. यहां आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीज को राजेंद्र रिसर्च सेंटर, एनएमसीएच, पटना भेज दिया गया है. एसीएमओ ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने तक सतर्कता बरतनी होगी. मरीज के पूरे शरीर पर मंकी पॉक्स जैसे चकत्ते-चकत्ते फफोले हैं. मंकी पॉक्स की बीमारी मुंह और ओठ से शुरू हुई जो पूरे शरीर में फैल गई है. मरीज रोहतास जिला के बेलवानिया गांव का रहने वाला है.