यूपी: मां ने रची साजिश, मामा ने चलाई गोली… ‘बदनामी के डर से’ परिवार बना नाबालिग का कातिल

0
87

संभल. उत्तर प्रदेश के संभल में नाबालिग रेप पीड़िता की हत्या मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. हत्या को रेप के आरोपी ने नहीं बल्कि पीड़िता की मां, मामा और भाइयों ने मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस को गुमराह करने के लिए रेप के आरोपी को नामजद कर दिया था. लेकिन जब पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ी तो रेप का आरोपी निर्दोष निकला और पूरा मामला ऑनर किलिंग में बदल गया. पुलिस ने मृतका की मां, मामा और दो भाइयों को गिफ्तार कर जेल भेजा है.

दरअसल, 18 सितंबर की रात कैलादेवी थाना इलाके के गांव भमोरी पट्टी में रेप पीड़िता की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. भाई और मां के साथ आ रही रेप पीड़िता पर गोलियां बरसा कर हत्यारों ने उसकी जान ले ली थी. मृतका के भाई ने अपनी बहन से पूर्व में रेप के आरोपी रहे गांव के लड़के और उसके मामा के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया था. पुलिस ने घटना की रात को ही नामजदों को हिरासत में ले लिया, लेकिन जांच में वे निर्दोष पाए गए.

CCTV और सर्विलांस का सहारा लेकर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया। जांच में पता चला कि रेप पीड़िता के चाल चलन को लेकर उसके घर वाले नाराज थे. रेप पीड़िता के भाइयों ने मां और मामा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. मां पीड़िता को गाजियाबाद से लेकर गांव के लिए निकली। प्लान के मुताबिक गांव पहुंचने से पहले एक भाई और मामा रास्ते में खड़े थे, दूसरा भाई मां और बहन के साथ पहुंचने का लोकेशन देता रहा था. स्कूल के पास एक भाई और मामा ने रेप पीड़िता को दो गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस ने हत्यारोपी दो भाइयों और मां को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और बाइक बरामद कर ली है. मर्डर केस के खुलासे में CCTV एवं सर्विलांस के लिए बढ़िया काम करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने पंद्रह हजार रुपए का इनाम दिया है.बता दें कि रेप पीड़िता हत्याकांड पर जिले में राजनीति भी शुरु हो रही थी. लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे थे, मगर अब जब पुलिस ने घटना का खुलासा किया है और अपने ही कातिल निकले उसके बाद से सियासत पर भी विराम लग चुका है.