नई दिल्ली / तिहाड़ जेल को एशिया की सबसे बड़ी और सबसे सुरक्षित जेल माना जाता है | लेकिन इसी जेल से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है | तिहाड़ जेल के एक कैदी के पेट से मोबाइल फोन मिला है | खबर सुनकर आप भी चौक गए ना | दरअसल, सुंदर राजा रमन नाम का एक अपराधी एक साल पहले तिहाड़ जेल में बंद हुआ था | उसे लूट और डकैती की वारदातों के लिए तिहाड़ जेल लाया गया था | तिहाड़ जेल प्रशासन को सूचना मिली थी कि कैदी सुंदर राजा के पास एक मोबाइल फोन है | जब सुंदर राजा रमन की चैकिंग की गई तो उसके पेट से बीप की आवाज आई | इसके बाद सुंदर राजा रमन को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर डॉक्टरों ने उसे चैक किया तो उसके पेट के अंदर एक मोबाइल फोन था जिसके बाद ऑपरेशन के जरिए डॉक्टरों ने इस मोबाइल फोन को निकाला |
जेल में कैदी अक्सर बाहर से मोबाइल फोन स्मगल कर अंदर ले जाते हैं | कई बार एक ही फोन कई कैदियों के बीच बंट जाता है | तिहाड़ जेल में रिश्तेदारों और परिजनों से बात करने के लिए कैदियों को जेल प्रशासन की तरफ से फोन व्यवस्था दी गई है | एक कैदी सिर्फ 5 मिनट ही अपने परिवार से फोन पर बात कर सकता है | नंबर जेल प्रशासन की तरफ से पहले वेरीफाई किया जाता है और फिर कॉल किया जाता है | 5 मिनट होते ही फोन अपने आप कट जाता है | तिहाड़ जेल में लगभग 16000 कैदी हैं और अक्सर छापेमारी में इन कैदियों के पास से मोबाइल फोन बरामद होते हैं | लेकिन जिस तरह से पेट में फोन मिलने का मामला सामने आया है उससे सब हैरान हैं |
