Gujarat Earthquake: गुजरात में फिर कांपी धरती, कच्छ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 3.3 मापी गई

0
38

Gujarat Earthquake: गुजरात में एक बार फिर धरती कांपी। कच्छ में 3.3 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने इसकी जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है। भूकंप के झटके सुबह के 10.5 बजे महसूस किए गए। इस महीने राज्य के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में तीन से अधिक तीव्रता का यह चौथा झटका है।

बता दें कि गुजरात में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। पिछले दो सौ वर्षों में यहां नौ जबरदस्त झटके महसूस किए गए। साल 2001 में कच्छ में सबसे खतरनाक झटका महसूस किया गया था। यह पिछली दो शताब्दियों में भारत में तीसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था 6.9 की तीव्रता से धरती के कांपने के कारण हजारों लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे में कम से कम 13,800 लोगों की मौत और 1.67 लाख लोग घायल हुए थे।