RAIPUR CRIME: रायपुर में गणेश झांकी विसर्जन के बीच चाकू मारकर युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार, सुरक्षा में 1000 जवान तैनात होने के बावजूद हुई घटना

0
159

रायपुर। RAIPUR CRIME: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में झांकी विसर्जन उत्सव के दौरान एक युवक की चाकूबाजी में हत्या की खबर सामने आई है। पुरानी रंजिश के चलते एक बदमाश ने एक युवक पर ताबड़तोड़ वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है।

बता दें कि झांकी विसर्जन के मद्देनजर शहर में 1000 जवानों को तैनात किया गया था, बावजूद इसके यह घटना हो गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम कौशल चौहान है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है और इस हत्याकांड के संदर्भ में आगे की कार्रवाई कर रही है।