कमल दुबे /
बिलासपुर की अरपा नदी में मछली पकड़ने जाना एक युवक को उस वक्त महंगा पड़ा जब अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया | ऐसे में यह युवक घंटों तक नदी में ही फंसा रहा | इस दौरान जब स्थानीय लोगों की नजर युवक पर पड़ी तो दो लोगों ने नदी में कूदकर युवक की जान बचाई | वही घटना के घंटों बाद रेस्क्यू टीम और थाना कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुँची। वही इस घटना के बाद सड़को में जाम भी लग गया। अरपा नदी में बने रपटा शनिचरी से चाटीडीह जाने वाले मार्ग में गाड़ियों की लंबी कतार दोनो तरफ लगी रही।
